भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र.. किये कई अहम वादे

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या है खास..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2019, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। पार्टी ने इसे ''संकल्प पत्र'' नाम दिया है।

घोषणा पत्र में किये गये हैं ये अहम वादे

-1 लाख तक जो क्रेडिट कार्ड पर ब्याज मिलता है 5 सालों तक उस पर ब्याज 0% होगा

-2022 तक रेलवे पटरियों को इलेक्ट्रिफाइड बनाया जाएगा।

-तीन तलाक के खिलाफ कानून लाएगी सरकार।

-गुड गवर्नेंस के तहत पांच किमी. तक बैंक की सुविधा मिलेगी।

- सभी असंगठित मजूदरों के लिए बीमा, पेंशन को सुनिश्चित करेंगे।

-महिलाओं के लिए फोर्सेस में और ज्यादा पदों को भरने की कोशिश करेंगे। 

- 2022 तक हम नए भारत का निर्माण करेंगे। तब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा।

-किसान क्रेडिट कार्ड पर 5 साल तक के लिए ब्याज नहीं

- एक लाख तक के कृषि लोन पर 5 साल तक कोई ब्याज नहीं होगा।

- राम मंदिर का जल्द से जल्द समाधान चाहती है बीजेपी

-छोटे किसानों को 60 साल के बाद पेंशन की सुविधा दी जाएगी। 

- राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन होगा

-पार्टी ने सभी के लिए पांच किलोमीटर के दायरे में बैंक की सुविधा उपलब्ध कराने तथा मेडिकल सुविधा और शिक्षा का विस्तार करने के लिए देश में 75 नये मेडिकल कालेज स्थापित करने का संकल्प व्यक्त किया है ।

-इसके साथ ही अगले पांच साल के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर 25 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया है

Published : 
  • 8 April 2019, 1:04 PM IST

No related posts found.