Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Poll: भाजपा ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की एक और सूची, किरण खेर और रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लोकसभा उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। चंडीगढ़ से किरण खैर और प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Poll: भाजपा ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की एक और सूची, किरण खेर और रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा

नई दिल्ली: भाजपा ने बुधवार को लोकसभा उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इसमें कुल 9 उम्मीदवारों के नाम हैं। 

चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काट संजय टंडन को मौका दिया गया है।

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर पहले घोषित भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की जगह पार्टी के पुराने नेता एसएस अहलुवालिया को टिकट दिया गया है।

यूपी की सात और लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इनमें मैनपुरी से डिंपल यादव के सामने विधायक जयवीर सिंह ठाकुर चुनाव लड़ेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ ने पहले बताया था कि जयवीर सबसे प्रबल दावेदार हैं।

गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी के सामने भाजपा ने पारसनाथ राय को टिकट दिया है। इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है।

बलिया लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर चुनाव लड़ेंगे, इस वक्त नीरज राज्यसभा के सांसद हैं।

फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल, मछलीशहर से बीपी सरोज और कौशांबी सीट से विनोद सोनकर को भाजपा ने टिकट दिया है।

Exit mobile version