Site icon Hindi Dynamite News

Haryana Elections 2019: हार की जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

इस बार हरियाणा में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को पछाड़ती हुई नजर आ रही है। मतगणना के रूझानों से ये नजर आ रहा है कि इस मनोहर लाल खट्टर की सरकार फंसी हुई है। टोहाना में मिली करारी हार के बाद हरियाणा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana Elections 2019: हार की जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

चंडीगढ़ः हरियाणा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफा दिया है। टोहाना में मिली हार और उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट ना आने पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए सुभाष बराला ने पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक पार्टी में खराब प्रदर्शन के कारण अमीत शाह ने सुभाष बराला को फटकार भी लगाई थी। जिसके बाद बराला ने इस्तीफा दे दिया है। टोहाना सीट पर बराला जननायक जनता पार्टी के देवेंद्र सिंह बबली से 25 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं। 

हरियाणा BJP अध्यक्ष सुभाष बराला ने दिया इस्तीफा

शुरुआती रुझान के अनुसार, भाजपा के मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट पर और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट पर आगे चल रहे हैं। हरियाणा में 2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47 सीटों, कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत प्राप्त की थी।

Exit mobile version