Site icon Hindi Dynamite News

भजाप अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्र की मोदी सरकार के बारे में कही ये बड़ी बातें

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को आयुष्मान और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को एक अत्यंत सक्रिय सरकार बताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भजाप अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्र की मोदी सरकार के बारे में कही ये बड़ी बातें

खरगोन: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को आयुष्मान और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को एक अत्यंत सक्रिय सरकार बताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा ‘‘ इससे पहले कि लोग समस्या का सामना करें, मोदी सरकार उनकी देखभाल करती है।’’

देश में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर खरगोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा , ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की सरकार अत्यंत सक्रिय सरकार है जो लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आयुष्मान और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं बनाकर किसी भी समस्या का सामना करने से पहले लोगों की देखभाल करती है।’’

बैठक को संबोधित करने से पहले, नड्डा ने मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में आने वाले खरगोन में एक रोड शो में भी हिस्सा लिया।

किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों की बहुत चिंता है और उन्होंने उनके लिए सालाना 6,000 रुपये की सहायता की घोषणा की है।

उन्होंने आगे कहा कि किसानों की लिए उतने ही चिंतित रहने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसानों के लिए 6000 रुपये की घोषणा की है।

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं।

Exit mobile version