Site icon Hindi Dynamite News

केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा सांसदों, विधायकों ने राजघाट परआप सरकार से मुक्ति के लिए की प्रार्थना सभा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं, सांसदों और विधायकों ने राजधानी की ‘भ्रष्ट’ आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से लोगों की ‘मुक्ति’ के लिए बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर प्रार्थना सभा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा सांसदों, विधायकों ने राजघाट परआप सरकार से मुक्ति के लिए की प्रार्थना सभा

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं, सांसदों और विधायकों ने राजधानी की ‘भ्रष्ट’ आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से लोगों की ‘मुक्ति’ के लिए बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर प्रार्थना सभा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ‘भ्रष्ट’ अरविंद केजरीवाल सरकार से लोगों की मुक्ति के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल दिल्ली में कथित शराब घोटाले के ‘सरगना’ हैं।

सचदेवा ने कहा, ‘‘गांधी जी कहते थे कि शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने आत्मा के नाश के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के चरित्र का भी नाश किया है। जनता अब जान गयी है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के असली सूत्रधार हैं।’’

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की बुधवार को गिरफ्तारी के बाद से भाजपा केजरीवाल सरकार पर हमलावर है।

Exit mobile version