नई दिल्ली: शुक्रवार को जिस तरह रामपुर के सांसद आजम खान ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं भाजपा की महिला सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, उसके बाद सोमवार को जब सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई तो अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मामले पर आजम खान को बोलने के लिए कहा। इसके बाद आजम ने बिना शर्त माफी मांग ली।
इसके बाद भी संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी संतुष्ट नहीं हुए औऱ दोबारा साफ-साफ मांगी मांगने की बात कही।
इसके बाद स्पीकर ने रमा देवी को अपनी बात रखने को कहा। फिर क्या था रमा देवी ने टिप्णी का बदला पूरी तरह से निकाला और कहा कि आजम खान हमेशा इसी तरह की बातें करते रहते हैं।

