Site icon Hindi Dynamite News

भाजपा सांसद दुबे ने राहुल के निष्कासन पर विचार करने के लिए विशेष समिति के गठन की मांग की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों की पड़ताल करने और यह विचार करने के लिए संसद की एक विशेष समिति के गठन की बुधवार को मांग की कि क्या उन्हें इसके लिए सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए या नहीं।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भाजपा सांसद दुबे ने राहुल के निष्कासन पर विचार करने के लिए विशेष समिति के गठन की मांग की

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों की पड़ताल करने और यह विचार करने के लिए संसद की एक विशेष समिति के गठन की बुधवार को मांग की कि क्या उन्हें इसके लिए सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए या नहीं।

दुबे ने कहा कि वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान ‘नोट के बदले वोट’ घोटाले पर 2008 में बनाई गई एक विशेष संसदीय समिति की तरह एक समिति गठित किए जाने की मांग कर रहे हैं।

दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि वह कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों के कारण सांसद के ‘अपमानजनक और अशोभनीय व्यवहार’ संबंधी लोकसभा के प्रक्रिया एवं कार्य-संचालन नियम 223 के तहत नोटिस दे रहे हैं।

 

Exit mobile version