Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने का प्रयास कर रही है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलितों का आरक्षण खत्म करने का प्रयास कर सकती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने का प्रयास कर रही है

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलितों का आरक्षण खत्म करने का प्रयास कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान में दिये गये दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने पर तुली है, उनको (भाजपा) केवल सत्ता में आने के लिये दलितों और पिछड़ों के वोट चाहिये। वे उनको हक नहीं देना चाहते हैं।

एक सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी सरकार ने जान बूझकर उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की और निकाय चुनाव कराने की कोशिश की मगर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के दखल से सफलता नहीं मिली। 

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है। बेरोजगारी बढ़ रही है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों से उद्योगधंधे बंद हो रहे हैं। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। नोटबंदी और जीएसटी ने उद्योग व्यापार और छोटे उद्योगधंधों को चौपट कर दिया है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण दिसंबर महीने में देश में बेरोजगारी की दर बढ़कर 8.30 फीसदी हो गई है। जो पिछले 16 माह में सबसे ज्यादा है। संतकबीर नगर में अकेले 50 से अधिक पावरलूम कारखाने बंद हो गए हैं। 

उन्होंने कहा कि भाजपा का हर साल 2 करोड़ नौकरी और कालाधन वापसी के बाद 15-15 लाख रुपये देने का वादा जुमला था। भाजपा सरकार से आम जनता और नौजवानों का भरोसा उठ गया है।

Exit mobile version