हुब्बाली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व ने उनसे दूसरे नेताओं के लिए जगह बनाने को कहा है।
शेट्टार ने मंगलवार को कहा कि वह इस फैसले से आहत हैं और यह उनके लिए 'स्वीकार्य' नहीं है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है और उन्हें बताया गया कि इस मामले पर फिर से चर्चा की जाएगी।

