नई दिल्ली: बीजेपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता संगीत सोम ने डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कामकाज को जनता का समर्थन प्राप्त है जिसके चलते यूपी में 10 में 9 राज्यसभा सीटों पर बीजेपी कामयाब हुई है।
सोम ने सपा-बसपा गठबंधन पर जबरदस्त हमला बोला उन्होने कहा कि यह गठबंधन बेमेल हैं और ज्यादा दिन नही चलने वाला। बसपा द्वारा बीजेपी पर राज्यसभा चुनाव मे धांधली के आरोप लगाने पर संगीत सोम ने बसपा घेरते हुए कहा कि धांधली करने में बसपा माहिर हैं। उन्होंने कहा कि मोदी- योगी के नेतृत्व मे देश आगे बढ़ रहा है।