यूपी में बेकाबू हुई कानून-व्यवस्था, लखनऊ में भाजपा नेता की हत्या, भारी हंगामा, इंस्पेक्टर सस्पेंड

लखनऊ में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष प्रत्यूष मणि त्रिपाठी की बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या से आक्रोशित परिजनों व समर्थकों ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर हंगामा किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में क्या है हत्या के पीछे की वजह…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2018, 12:21 PM IST

लखनऊ: महानगर में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री प्रत्यूषमणि त्रिपाठी की सोमवार देर रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या से आक्रोशित परिजनों व समर्थकों ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर हंगामा किया।

घटना के बाद ट्रॉमा सेंटर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

सोमवार की देर रात पुरानी रंजिश के चलते बीजेपी नेता प्रत्यूषमणि त्रिपाठी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घायल अवस्था में सड़क पर पड़े बीजेपी नेता को पुलिस ने तुरंत ट्रामा पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान प्रत्यूषमणि त्रिपाठी की मौत हो गई।

भाजपा नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर कैसरबाग धीरेन्द्र कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया गया है।

Published : 
  • 4 December 2018, 12:21 PM IST

No related posts found.