देवरिया: प्रदेश में एक बार फिर से खुले आम हत्या का मामला सामना आया है। बदमाशों ने भाजपा नेता नरेंद्र मिश्र के भतीजे अमित मिश्रा की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह अमित कार से कही जा रहे थे, इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव में अज्ञात बदमाशों में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी। गोली लगने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या की जाँच शुरू कर दी है। जबकि क्षेत्र में दिनढाहड़े हुई हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है। इस हत्याकेंड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

