भाजपा नेता ने किया ये बड़ा दावा, जानिये जेएनयू परिसर में ‘आजादी’ के नारे लगाने वालों को लेकर क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने दावा किया है कि भाजपा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) परिसर में ‘आजादी’ के नारे लगाने वालों को ”सबक सिखाया” है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2023, 1:17 PM IST

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने दावा किया है कि भाजपा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) परिसर में 'आजादी' के नारे लगाने वालों को ''सबक सिखाया'' है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि अगर भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है तो यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठेगा।

उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है।

घोष ने  उत्तर 24 परगना जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कुछ दिन पहले यादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के एक छात्र की मौत पर वाम छात्र संगठनों की आलोचना की।

घोष का एक वीडियो सोमवार वायरल हो गया जिसमें उन्होंने कहा,'हमने कश्मीर में शांति सुनिश्चित की है। हम एक दिन यादवपुर विश्वविद्यालय में भी सामान्य स्थिति वापस लाएंगे। जहां भी राष्ट्र-विरोधी तत्वों ने सिर उठाया है, हमने उन्हें अपने जूते के नीचे कुचल दिया है। जेएनयू परिसर में जो लोग आजादी के नारे लगाते थे हमने उन्हें आजाद यानी मुक्त कर दिया।''

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा कि पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अपने ऐसे बयानों से पार्टी के आलाकमान का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस बयान की निंदा करते हैं।’’

Published : 
  • 22 August 2023, 1:17 PM IST

No related posts found.