लाल डायरी मामले को लेकर भाजपा नेता ने राजस्थान सरकार से पूछा ये सवाल, जानिये क्या कहा

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सवाल किया कि कांग्रेस सरकार लाल डायरी को लेकर चिंतित क्यों है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2023, 12:41 PM IST

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सवाल किया कि कांग्रेस सरकार लाल डायरी को लेकर चिंतित क्यों है।

उन्होंने कहा कि न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि उस लाल डायरी में क्या है और इसका खुलासा होना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने विधानसभा भवन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘देश की जनता जानना चाहती है कि लाल डायरी में क्या है और सरकार क्यों घबरा रही है।’’

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों की कर्ज माफी का वादा तोड़ने की दोषी है और कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी चरम पर है।

उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और राज्य के लोगों ने पांच साल तक कांग्रेस सरकार के “कुशासन” को झेला है।

उल्लेखनीय है कि बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सोमवार को सदन में एक लाल डायरी विधानसभा अध्यक्ष को पेश करना चाहते थे। इस दौरान सदन में अभूतपूर्व हंगामा देखने को मिला।

गुढ़ा ने बाद में विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा कि लाल डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के वित्तीय लेनदेन का विवरण है।

Published : 
  • 25 July 2023, 12:41 PM IST

No related posts found.