Site icon Hindi Dynamite News

Uttrakhand: पटवारी प्रश्न पत्र लीक मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार, पुलिस को दे रहा था चकमा

उत्तराखंड पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को पटवारी व सहायक अभियंता (एई) व अवर अभियंता (जेई) प्रश्न पत्र लीक मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttrakhand: पटवारी प्रश्न पत्र लीक मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार, पुलिस को दे रहा था चकमा

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को पटवारी व सहायक अभियंता (एई) व अवर अभियंता (जेई) प्रश्न पत्र लीक मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रश्न पत्र लीक मामला सामने आने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल पुलिस को चकमा दे रहा था।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसआईटी प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि धारीवाल को नारसन सीमा से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि एसआईटी ने उसके बारे में जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि एसआईटी ने आरोपी के कब्जे से 4.25 लाख रुपये नकदी, एक खाली चेक और एक वाहन बरामद किया है।

सिंह ने कहा कि धारीवाल के खिलाफ कनखल थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि संजय धारीवाल ने परीक्षा का प्रश्न पत्र हल कराने के ऐवज में कई उम्मीदवारों से लाखों रुपये वसूले थे। इस मामले में उसके भाई सुधीर धारीवाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक, मामले में 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और जांच अभी भी जारी है।

Exit mobile version