Site icon Hindi Dynamite News

Crime In UP: बाइक सवार बदमाशों ने युवक से लूटे 12 लाख रूपये

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के पयागपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने बैंक में 12 लाख रूपये जमा कराने जा रहे गल्ला व्यवसाई के बेटे के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime In UP: बाइक सवार बदमाशों ने युवक से लूटे 12 लाख रूपये

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के पयागपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने बैंक में 12 लाख रूपये जमा कराने जा रहे गल्ला व्यवसाई के बेटे के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया।

सूत्रों के अनुसार पयागपुर थानाक्षेत्र में भूपगंज बाजार निवासी थोक गल्ला व्यवसाई का पुत्र सोमवार को बैंक में नकदी जमा करने जा रहा था। तभी बाइक सवार तीन लोग पहुंचे। सभी ने साइकिल सवार व्यवसाई पुत्र की कनपटी पर पिस्टल लगाकर रुपयों भरा बैग छीन लिया। इसके बाद सभी फरार हो गए।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल सका है। सूत्रों के अनुसार पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार निवासी मुरारी अग्रवाल नगर के बड़े व्यापारी हैं। वह दाल, चावल, आटा समेत अन्य खाद्य पदार्थों की थोक में बिक्री करते हैं। रविवार को अवकाश होने के चलते दो दिन की बिक्री का 12 लाख रूपये सोमवार को सुबह 11 बजे के आसपास सेंट्रल बैंक में जमा करने उनका छोटा पुत्र गौरव जा रहा था।

गौरव साइकिल से 12 लाख रूपये लेकर रेलवे स्टेशन मार्ग पर पहुंचा। उसी दौरान बाइक सवार तीन लोग आ गए। सभी ने गौरव की कनपटी पर पिस्टल लगा दी। इसके बाद धमकी देते हुए बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्र एक व्यापारी एकत्रित हो गए। (वार्ता)

Exit mobile version