Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: ‘शराबबंदी’ वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, कई बीमार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: ‘शराबबंदी’ वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, कई बीमार

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अवधेश दीक्षित ने रविवार को बताया कि घटना काजी मोहम्मदपुर थाना के क्षेत्र में आने वाले पोखरिया पीर मोहल्ले की है और शराब आपूर्तिकर्ता फरार है, लेकिन उसकी पत्नी और बेटी को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पोखरिया पीर मोहल्ले के उमेश शाह और पप्पू राम की मौत हो गई है। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे तीन दिन पहले शराब पीकर घर लौटे थे और इसके बाद बीमार हो गए।

एएसपी दीक्षित ने बताया कि दो अन्य लोग धर्मेंद्र और राजू के आंखों की रोशनी चले जाने की भी सूचना मिली थी। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शिवचंद्र पासवान से शराब खरीदी थी।

पुलिस ने बताया कि शिवचंद्र अभी फरार है और उसकी पत्नी और बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नीतीश कुमार सरकार द्वारा 2016 में बिहार में शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था।

Exit mobile version