Site icon Hindi Dynamite News

बिहार: मुठभेड़ में दो डकैत मारे गए, तीन पुलिसकर्मी जख्मी

पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरहनिया गांव में कल रात हुई मुठभेड़ में दो डकैत मारे गए जबकि तीन पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार: मुठभेड़ में दो डकैत मारे गए, तीन पुलिसकर्मी जख्मी

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरहनिया गांव में कल रात हुई मुठभेड़ में दो डकैत मारे गए जबकि तीन पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बताया, ‘‘कल रात भारत-नेपाल सीमा के पास पुरहनिया गांव में मुठभेड़ के दौरान दो डकैत मारे गए और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।’’

घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक बम, एक पिस्तौल, एक गैस कटर और बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए डकैतों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग घोड़ासहन इलाके में डकैती की योजना बना रहे हैं। जैसे ही पुलिस टीम पुरहनिया गांव पहुंची, वहां कई लोग संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते पाए गए। जब उन्होंने पुलिसकर्मियों को देखा, तो उनपर बम फेंके। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उन पर गोलियां चलायीं।

पुलिस ने बताया कि कई अन्य अपराधी नेपाल भागने में सफल रहे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिसकर्मियों को आत्मरक्षा में कम से कम 24 गोलियां चलानी पड़ीं।

उन्होंने कहा कि बाद में बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इलाके में मौजूद हैं।

 

Exit mobile version