Site icon Hindi Dynamite News

बिहार से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने ट्रेनों को लेकर किया ये बदलाव, जानिये पूरा अपडेट

यदि आप ट्रेन के जरिये बिहार से दिल्ली जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे ने दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने ट्रेनों को लेकर किया ये बदलाव, जानिये पूरा अपडेट

भागलपुर: यदि आप ट्रेन के जरिये बिहार से दिल्ली जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे ने 19 दिसंबर से 8 जनवरी तक भागलपुर से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। 

जानकारी के मुताबिक छपरा और गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण,आधुनिकीकरण कार्य, प्री-नान-इंटरलाकिंग व नान-इंटरलाकिंग कार्यों के कारण इस रूट पर ट्रेन ट्रैफिक को ब्लॉक कर रेलमार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है।

रेलवे ने जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है, उनमें ब्रह्मपुत्र मेल और अमरनाथ एक्सप्रेस भी शामिल है।

अमरनाथ एक्सप्रेस को 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक डायवर्ट किया गया है। ट्रेन अपने मौजूदा मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज-पनिया हवा-गोरखपुर के रास्ते जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस को 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक डायवर्ट किया गया है। ट्रेन अपने मौजूदा मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज-पनिया हवा-गोरखपुर के रास्ते जाएगी।

वहीं ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल को 24 दिसंबर तक न्यू बोंगईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट किया गया है। ट्रेन नंबर 15625 देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 दिसंबर को बोंगईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट रहेगी। इसके अलावा,  ट्रेन नंबर 15626 अगरतला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 दिसंबर को कामाख्या-गोलपारा टाउन-बोंगईगांव के रास्ते डायवर्ट रहेगी।

Exit mobile version