Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: बेतिया मेयर के चुनाव में छिड़ा स्टार वार: अक्षरा सिंह और खेसारी लाल आये आमने-सामने, कल होगी वोटिंग

बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित बेतिया के नगर निगम चुनाव में स्थानीय लोगों को इस बार जबरदस्त स्टार वार देखने को मिला है। यहां कल 28 दिसंबर को वोटिंग होनी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: बेतिया मेयर के चुनाव में छिड़ा स्टार वार: अक्षरा सिंह और खेसारी लाल आये आमने-सामने, कल होगी वोटिंग

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में बेतिया नगर निगम के मेयर चुनाव में स्थानीय जनता को इस बार जबरदस्त स्टार वार देखने को मिला। कल यानी 28 दिसंबर को यहां नगर निगम के लिए वोटिंग होनी है। बेतिया नगर निगम सीट महिला आरक्षित है। इसलिये यहां कुल 9 महिला प्रत्याशी मेयर पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं। लेकिन असली लड़ाई तीन प्रत्याशियों में ही देखने को मिल रही है। इनमें से भी दो महिला प्रत्याशी ऐसे है, जिनके कारण यहां के लोगों को स्टार वार देखने को मिला। 

बेतिया की निवर्तमान मेयर गरिमा देवी सिकारिया के समर्थन में जहां रविवार को अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने चुनाव प्रचार किया वहीं मेयर पद की दूसरी प्रत्याशी सुरभि घई के समर्थन में सोमवार को भोजपुरी स्टार खेसारी लाल चुनाव प्रचार में उतरे। गरिमा देवी सिकारिया और सुरभि घई के बीच यहां टक्कर मानी जा रही है।

जहां गरिमा देवी सिकारिया बेतिया नगर निगम की निवर्तमान मेयर है वहीं सुरभि घई बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी की पुत्र वधु है। इन दोनों में जबरदस्त टक्कर मानी जा रही है। मेयर पद की इस लड़ाई में रजिया बेगम भी शामिल है। 

चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक एक दिन पहले रविवार को गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष में अभिनेत्री अक्षरा सिंह चुनाव प्रचार करने पहुंची थी। अक्षरा सिंह चुनाव प्रचार करने निकली तो उन्हें देखने को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के कारण वह स्कूटी पर किसी तरह बचकर निकली। उनके स्कूटी पर बैठकर बच निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

सुरभि घई के समर्थन में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के चुनाव प्रचार के दौरान भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। स्थानीय लोग अपना मेयर चुनने के लिये कल बुधवार को वोटिंग करेंगे। चुनाव नतीजे ही बताएंगे किस प्रत्याशी के प्रचार में जुटी भीड़ वोटों में तब्दली हो सकी।

Exit mobile version