Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Result: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट यहां करें चैक, किसी भी वक्त हो सकता है जारी

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 का रिजल्ट कुछ ही समय में घोषित कर दिया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Result: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट यहां करें चैक, किसी भी वक्त हो सकता है जारी

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज  से घोषित किये जाने की संभावना है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होते ही अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध होगा।

बताते चलें कि बीपीएससी ने 7 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक बिहार शिक्षा भर्ती परीक्षा आयोजित की थी जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी  अपने रिजल्ट घोषित होने का इंतजार बड़े बेसब्री से कर रहे हैं।

बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने  बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट आने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी।  इस बाबत उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) में 90 रिजल्ट निकलेंगे। इतने रिजल्ट के प्रकाशन में थोड़ा समय लगता है। पूरा रिजल्ट तैयार होते जाएगा और वेबसाइट पर अपलोड होते जाएगा। 22 दिसंबर यानी शुक्रवार से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह 90 रिजल्ट बीपीएससी की सारे मानक के अनुरुप ही बनाए जा रहे हैं।

 बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि कई विषयों का अब तक आंसर की नहीं आया है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। बिना आंसर -की के हमलोग रिजल्ट जारी नहीं करेंगे। जैसे-जैसे आंसर -की फाइनल होते जाएगा, वैसे ही रिजल्ट जारी होता जाएगा। उन्होंने कहा है कि वन जॉब वन रिजल्ट देना संभव नहीं है। अन्य परीक्षाओं ने जहां सौ और हजार में वैकेंसी आती थी, वहां लाख में वैकेंसी आई है। इसलिए वन जॉब, वन रिजल्ट संभव नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार शाम या रात से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बीपीएससी के विशेष सचिव रवि भूषण ने कहा कि पहले चरण में प्रधानाध्यापक और छठी से आठवीं कक्षा के कुछ विषय के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

Exit mobile version