Site icon Hindi Dynamite News

बिहार: LJP में खलबली, बागी गुट ने चिराग पासवान को अध्यक्ष से हटाया, सूरजभान को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

लोक जनशक्ति पार्टी में जोरदार घमासान जारी है। बागी गुट ने चिराग पासवान को पार्टी के अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। बागी गुट ने एलजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष चुना है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार: LJP में खलबली, बागी गुट ने चिराग पासवान को अध्यक्ष से हटाया, सूरजभान को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

पटना: बिहार की सियासत में एक बड़ा दिलचस्प और हैरान करने वाला मोड़ आ गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में जबरदस्त खलबली मच गई है और सियासी घमासान चरम पर पहुंच गया है। एलजेपी के बागी गुट ने चिराग पासवान को पार्टी के अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। बागी गुट ने एलजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया है। इसके बाद चिराग पासवान ने भी पांच सांसदों को पार्टी से नंलबित किया है।

लोक जनशक्ति पार्टी का यह अब भी घमासान जारी है। आगे किसकी चलेगी, इसको लेकर स्पष्ट नहीं है। एलजेपी के बागी गुट ने मंगलवार को चिराग पासवान को संसदीय दल के नेता के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया।

गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के छह लोकसभा सदस्यों में से पांच ने दल के मुखिया चिराग पासवान को संसद के निचले सदन में पार्टी के नेता के पद से हटाने के लिए हाथ मिला लिया और उनकी जगह उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को इस पद के लिए चुन लिया है।

शाम को चिराग पासवान ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई और पांचों सांसदों को निलंबित कर दिया। बैठक से पहले पटना में चिराग के समर्थकों ने चाचा पशुपति कुमार पारस के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा किया. समर्थकों ने पशुपति पारस समेत सभी 5 सांसदों और नीतीश कुमार की तस्वीरें भी जलाईं।

Exit mobile version