Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले दलबदल, RJD के 5 MLC ने छोड़ी पार्टी, JDU में शामिल

बिहार की राजनीति में मंगलवार को बड़ा उलटफेर सामने आया। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के पांच विधान पार्षद जेडीयू में चले गए। पढिये पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले दलबदल, RJD के 5 MLC ने छोड़ी पार्टी, JDU में शामिल

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट शुरु होने के साथ ही वहां की राजनीतिक फिजाएं भी तेजी के साथ बदलने लगी है। राज्य में राजनीतिक समीकरणों को अपने पक्ष में करने के लिये दलबदल का खेल शुरू हो चुका है और मंगलवार को आरजेडी के पांच नेताओं मे इस खेल की शरूआत कर दी।

विधान सभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी के 5 एमएलसी ने अचानक जेडीयू का दामन थाम लिया है। आरजेडी छोड़ने वाले सभी विधान परिषद के सदस्यों ने विधान परिषद के कार्यकारी सभापति को अपनी चिठ्टी सौंप दी है, जिसके जरिये उन्होंने अपने पार्टी छोड़ने की घोषणा की। 

मंगलवार को आरजेडी छोड़ जेडीयू का दामन थामने वाले नेताओं में एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय के नाम शामिल हैं। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अगले कुछ दिनों में कुछ अन्य नेता भी इसी तरह जेडीयू में शामिल हो सकते है। यदि ऐसे होता है तो राज्य में चुनाव से पहले आरजेडी चीफ तेजस्वी यादव के लिये यह बेहद चिंताजनक है।

गौरतलब है कि बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने गत दिनों दावा किया था कि आरजेडी के कई विधायक पाला बदलने को तैयार बैठे हैं।
 

Exit mobile version