Site icon Hindi Dynamite News

बिहार: अवैध शराब, रेत खनन की जानकारी देने वाले को इनाम देगी पुलिस

बिहार पुलिस अवैध शराब तस्करी, अवैध रेत खनन, सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले संदेशों और साइबर धोखाधड़ी के बारे में जानकारी देने वाले लोगों को नकद पुरस्कार देगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार: अवैध शराब, रेत खनन की जानकारी देने वाले को इनाम देगी पुलिस

पटना:  बिहार पुलिस अवैध शराब तस्करी, अवैध रेत खनन, सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले संदेशों और साइबर धोखाधड़ी के बारे में जानकारी देने वाले लोगों को नकद पुरस्कार देगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राज्य के गृह विभाग के ताजा परिपत्र में मंगलवार को कहा गया कि अपराधी को पकड़ने में जनता, विशेषकर गुप्त मुखबिरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

आदेश के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तीन लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा कर सकते हैं। आदेश में यह भी कहा गया कि अगर इनाम की रकम तीन लाख रुपये से अधिक है, तो अंतिम निर्णय डीजीपी की सिफारिशों के आधार पर गृह विभाग द्वारा लिया जाएगा।

आदेश में कहा कि इसी तरह, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) एक लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा कर सकते हैं और आईजी-रैंक के अधिकारी 50,000 रुपये और पुलिस अधीक्षक 25,000 रुपये तक के इनाम की घोषणा कर सकते हैं।

 

Exit mobile version