Site icon Hindi Dynamite News

Bihar News: बगहा दो प्रखंड की 13 आंगनबाड़ी सेविकाओं के खि‍लाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बगहा दो प्रखंड की 13 सेविकाओं पर अलग-अलग थानों में फर्जी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar News: बगहा दो प्रखंड की 13 आंगनबाड़ी सेविकाओं के खि‍लाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बगहा: बगहा दो प्रखंड की अलग-अलग पंचायतों में फर्जी प्रमाण पत्रों से आंगनबाड़ी सेविका की नौकरी पाने वाली सेविकाओं पर थानों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराई गया है। इस बात की जानकारी के बाद विभाग ने इनको चयन मुक्त कर दिया है।

जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सेविका की बहाली वर्ष 2019 में हुई थी। आरोप है कि ये सेविकाएं फर्जी प्रमाण पत्र बना कर नौकरी कर रही थीं, जिसकी जानकारी होने के बाद विभाग ने इनको चयन मुक्त कर दिया था, लेकिन मानदेय के रूप में जो राशि ली गई थी। वह वापस नहीं की गई थी, जिसके बाद संबंधित विभाग ने सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बहाली के बाद उनके प्रमाण पत्र की जांच की गई थी। जिसमें 13 सेविकाओं का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था। जिसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी सेविकाओं के चयन को रद करते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी किया था, लेकिन महिला पर्यवेक्षिकाओं ने सेविकाओं पर एफआईआर दर्ज नहीं करायी।

आदेश के आलोक में बगहा दो सीडीपीओ सावित्री दास ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में विभाग के आदेश पर तत्कालीन सीडीपीओ ने इन सेविकाओं की बहाली की थी।

फर्जी प्रमाण पत्रों से आंगनबाड़ी सेविका नौकरी पाने वाली 13 सेविकाओं के खिलाफ वाल्मीकिनरग, नौरंगिया, लौकरिया, पठखौलीओपी व चिउटाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

Exit mobile version