Site icon Hindi Dynamite News

बिहार के मंत्री ने लगाया आरोप ,राम मंदिर के नाम पर राजनीति की जा रही है

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को आरोप लगाया कि राममंदिर के नाम पर देश में राजनीति की जा रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार के मंत्री ने लगाया आरोप ,राम मंदिर के नाम पर राजनीति की जा रही है

रांची: बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को आरोप लगाया कि राममंदिर के नाम पर देश में राजनीति की जा रही है।

झारखंड में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश मामलों के प्रभारी चौधरी ने कहा कि फिलहाल महंगाई और बेरोजगारी देश में सबसे बड़ी समस्याएं हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिहार के भवन निर्माण मंत्री चौधरी ने कहा, ‘‘ कुछ लोग अपने फायदे के लिए भगवान राम का पेटेंट करा लेना चाहते हैं। अच्छा है कि भगवान राम का मंदिर बन रहा है लेकिन उसपर राजनीति करना अच्छा नहीं है। ’’

वह 21 जनवरी को झारखंड के रामगढ़ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होने वाली रैली की तैयारी की समीक्षा के लिए यहां आये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ महंगाई और बेरोजगारी देश में सबसे बड़ी समस्याएं हैं। एक किलोग्राम दाल का दाम 65 रुपये से बढ़कर 185 रुपये हो गया है। अब कई लोगों को दालें नहीं मिल पाती हैं। इन मुद्दों पर भी चर्चा होनी चाहिए।’’

चौधरी ने दावा किया कि रामगढ़ में कुमार की रैली में 50,000 से अधिक लोग पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, उनपर ध्यान देने के बजाय वह राज्य में अपना संगठन मजबूत बनाने को अधिक इच्छुक है।

Exit mobile version