Site icon Hindi Dynamite News

Politics: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- सीएम नीतीश कुमार में भी पीएम बनने की काबलियत

जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार वास्‍तव में पीएम मैटेरियल हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Politics: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- सीएम नीतीश कुमार में भी पीएम बनने की काबलियत

पटना: जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को एक बड़ा राजनीतिक बयान दिया।  उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज की तारीख में पीएम मोदी के अलावा देश में और भी कई पीएम मटैरियल हैं और नीतीश कुमार उन्हीं में से एक हैं। नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की हर काबिलियत है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हालांकि अभी हम एनडीए में हैं और हमारे पीएम नरेंद्र मोदी हैं। वे अच्‍छा कार्य कर भी रहे हैं। उन्‍होंने जाति आधारित जनगणना को लेकर भी पुरानी बातें दुहराईं। कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं लेकिन उनके अलावा भी कई लोग हैं जो पीएम बनने की क्षमता रखते हैं। उनमें नीतीश कुमार भी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्‍हें पीएम मैटेरियल कहा जाना ही चाहिए। 

बिहार यात्रा पर निकलने से पहले मीडिया से बात करते हुए कुशवाहा ने जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात फिर से दुहराई। उपेंद्र कुशवाहा ने ये भी कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर पूरे देश में एक माहौल बनाने की जरूरत है और उसमें नीतीश कुमार की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।

उन्‍होंने कहा कि जातीय जनगणना होनी ही चाहिए। यदि अभी नहीं हुआ तो फिर इसमें दस साल का विलंब हो जाएगा। पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में भी इस मुद्दे को रखा गया है। उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री  राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि अगली जनगणना के साथ जातीय जनगणना भी होगी। अब वह वक्‍त आ गया है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह जाति आधारित जनगणना कराए। ऐसा नहीं हुआ तो बहुत नुकसान हो जाएगा। 

Exit mobile version