पटना: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने ITI CAT 2020 के परीक्षा परिणाम और रैंक कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर यह रिजल्ट जारी किया गया है।
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in.पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आईटीआईसीएटी परीक्षा में जो विर्धाथी बैठे हैं वे अपना परीक्षा परिणाम दिये गये बेवसाइट पर जाकर चेंक कर सकते हैं।
बता दें कि बिहार के सरकारी कॉलेजों और संस्थानों में आईटीआई कोर्सेज में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इस साल यह परीक्षा 4 दिसंबर, 2020 को आयोजित की गई थी, जिसमें काफी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था।

