Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने RJD कोटे के मंत्रियों को जारी के ये 6 नई नसीहतें, जानिये क्या कहा

बिहार में महागठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरजेडी कोटे के मंत्रियों को कई नई नसीहतें दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने RJD कोटे के मंत्रियों को जारी के ये 6 नई नसीहतें, जानिये क्या कहा

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी कोटे के सभी मंत्रियों को नई नसीहत दी हैं। तेजस्वी यादव ने अपने मंत्रियों को कुल 6 नसीहतें दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी कोटे कोई मंत्री विभाग में अपने लिए नई गाड़ी नहीं खरीदेगा। 

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई भी मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, समर्थक या किसी भी व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते और आदाब की परंपरा को बढ़ावा देंगे। 

तेजस्वी यादव ने अपने मंत्रियों को दी 6 नसीहतें

तेजस्वी यादव ने इसके अलावा मंत्रियों को गुलदस्ता लेने-देने की जगह किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए भी कहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा, सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे।सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे।

उन्होंने कहा सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे।

बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके।

Exit mobile version