Site icon Hindi Dynamite News

बिहार: ट्रेन में मोबाइल चुराने वाला साइबर ठग गिरफ्तार, ई- वॉलेट से कैसे कराता था कैश, जानें पूरी खबर

यात्रियों के मोबाइल से ई-वॉलेट के जरिए पैसे कैश कराने वाले साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार: ट्रेन में मोबाइल चुराने वाला साइबर ठग गिरफ्तार, ई- वॉलेट से कैसे कराता था कैश, जानें पूरी खबर

पटना: रेलवे थाना पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। शातिर ठग लोगों के मोबाइल चुराकर  ई- वालेट से पैसों की निकासी करता था। पुलिस ने उसकी पहचान नालंदा के तेहरान थाना क्षेत्र के विगहा गांव निवासी दयानंद पटेल के रूप में की है। वह गिरोह का सदस्य है। जो दिखावा के लिए वहां फोटो स्टेट की दुकान चलाता था।

पुलिस ने बताया कि मोबाइल चोरी करने के बाद मोबाइल से वॉलेट के जरिए सरगना दयानंद के खाते में रुपये ट्रांसफर करता था। दयानंद उन रुपयों को अपने अन्य साथियों के खाते में भेजकर कैश कराता था। 
 

पटना रेल साइबर थाना प्रभारी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि उसके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। दयानंद का एक साथी हुसैनगंज निवासी कमल इकबाल कोलकाता में इकबालपुर थाना क्षेत्र के अली रोड में रहता है।
 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साइबर थाना पुलिस ने बताया कि यात्रियों के मोबाइल चुराकर उनको लाखों रूपए की चपत लगाने वाले साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है और जल्द ही सारे ठग पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
 

Exit mobile version