Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Crime News: बेतिया में 5 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला शव, जानिए क्या है मामला

बिहार में पुलिस ने एक अज्ञात युवक के शव को 5 दिन बाद कब्र खोदकर बाहर निकाला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Crime News: बेतिया में 5 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला शव, जानिए क्या है मामला

पटना: बेतिया में पुलिस द्वारा श्मशान से शव को कब्र से बाहर निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा 5 दिन पूर्व दफनाए गए एक अज्ञात युवक के शव को परिजनों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में पहचाना और पुलिस से शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग की।

मामला नौतन थाना क्षेत्र के खापटोला बलुआ गांव के बीच गंडक नहर स्थित जागीर सरेह का है। मृतक की पहचान गहरी गम्हरिया निवासी जगदेव प्रसाद के पुत्र विजय प्रसाद (35) के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दरअसल ग्रामीणों ने नौतन थाना क्षेत्र के जागिर सरेह में गत बुधवार की सुबह एक अज्ञात शव को देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान करने में जुट गई। ग्रामीण और पुलिस की अथक कोशिश के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए तीन दिनों तक फ्रिज में रखा। तीन दिन तक शव की पहचान न होने के बाद नियमानुसार पुलिस ने शनिवार की दोपहर शव को नौतन के श्मशान घाट पर दफन कर दिया।

पुलिस ने बताया कि  ग्रामीणों ने घटना के बाबत मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया जिस वजह से फोटो बहुत तेजी से वायरल होने लगा। वायरल फोटो के आधार पर परिजनों ने मृतक की पहचान कर ली। मृतक के पिता जगदेव प्रसाद ने बताया कि मृतक मंगलवार की सुबह कमाने के लिए दूसरे प्रदेश निकला था। उसके बाद उसका कोई आता-पता नहीं चला। यहां तक कि युवक ने कोई फोन भी नहीं किया। इस वजह से परिजनों को किसी अनहोनी कीआशंका सताने लगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर देखकर मृतक विजय कुमार की पहचान की। फिर परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। परिजनों ने कहना है कि किसी के द्वारा हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया।

थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि परिजनों द्वारा शव को पहचानने के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Exit mobile version