Crime in Bihar: पत्नी की हत्या कर शव नदी किनारे गाड़ा, जानें एक हफ्ते बाद कैसे उठा वारदात से पर्दा

बिहार के चंपारण में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को नदी के किनारे छिपा दिया। पुलिस ने एक सप्ताह बाद जमीन खोदकर उसके शव को निकाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2024, 12:53 PM IST

चंपारण: पश्चिमी चंपारण के नवलपुर थाना क्षेत्र से एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। ढढवा पंचायत के पिपरपाती गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को कहीं छुपा दिया। पुलिस ने मुखबिरों की मदद से शव को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शनिवार रात आठ बजे पुरैना पुल के पास रोहुआ नदी के किनारे जमीन खोद कर महिला का शव निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया भेज दिया। मृतका की पहचान रामानंद शर्मा की पत्नी नेहा कुमारी (22) के रूप में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि मृतका के पिता राजेंद्र शर्मा ने 25 दिसंबर को पति और ससुराल के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया।

मृतका के पिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्होंने 08 मई 2023 को अपनी बेटी की शादी पिपरपाती गांव निवासी रामानंद शर्मा से की थी। शादी के कुछ दिनों बाद आरोपी दामाद व ससुराल वाले नेहा से एक लाख रुपये और बाइक की मांग कर परेशान करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को कहीं ठिकाने लाग दिया

पुलिस ने बताया कि आरोपी पति को जेल भेज दिया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Published : 
  • 1 January 2024, 12:53 PM IST

No related posts found.