Bihar: अफसरों की प्रताड़ना लिखकर सिपाही फंदे पर झूली

बिहार के समस्तीपुर जिले में 30 वर्षीय महिला आरक्षी अपने कार्यालय में मृत पाई गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2023, 4:18 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में 30 वर्षीय महिला आरक्षी अपने कार्यालय में मृत पाई गई।  दी।

उन्होंने बताया कि अर्चना कुमारी पुलिस मुख्यालय में तैनात थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) (मुख्यालय) अमित कुमार ने बताया कि महिला के पति सुमन कुमार भी एक पुलिस आरक्षी हैं और उन्हें कर्तव्य में कथित लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया था।

पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें अर्चना ने आरोप लगाया है कि उसे और उसके पति को उनके वरिष्ठों परेशान कर रहे थे।

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘‘घटना बुधवार रात करीब 10 बजे हुई जब अर्चना कार्यालय में ड्यूटी पर थीं। अन्य अधिकारियों ने जब उनके शव को छत से फंदे से लटका देखा तो उन्होंने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। अर्चना को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

Published : 
  • 14 September 2023, 4:18 PM IST

No related posts found.