Site icon Hindi Dynamite News

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी, आरोपी सूरत में इस तरह हुआ गिरफ्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गुजरात के सूरत शहर से एक कपड़ा मजदूर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी, आरोपी सूरत में इस तरह हुआ गिरफ्तार

सूरत: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गुजरात के सूरत शहर से एक कपड़ा मजदूर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूरत अपराध शाखा के निरीक्षक ललित वागड़िया ने बताया कि बिहार के मूल निवासी अंकित मिश्रा (20) को शहर के लस्काना इलाके से पकड़ा गया और आगे की जांच के लिए बिहार पुलिस को सौंप दिया गया।

वागड़िया ने बताया कि एक व्यक्ति ने 20 मार्च को पटना के एक समाचार चैनल के कार्यालय में फोन कर कहा था कि वह अगले 36 घंटे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उड़ा देगा। इस संबंध में बिहार की राजधानी पटना के सचिवालय पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज करायी गयी।

अधिकारी ने बताया, “बिहार पुलिस द्वारा की गई तकनीकी निगरानी से पता चला कि फोन सूरत से किया गया था, जिसके बाद बिहार पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के लिए सूरत पुलिस की मदद मांगी। हम आखिरकार फोन करने वाले को पकड़ने में कामयाब रहे, जिसकी पहचान अंकित मिश्रा के रूप में हुई। उसे पटना पुलिस को सौंप दिया गया है।”

वागड़िया के मुताबिक, सूरत पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि मिश्रा बिहार का मूल निवासी है और पिछले छह वर्षों से शहर के लस्काना इलाके में एक पावरलूम कारखाने में मजदूरी कर रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच करेगी कि उसने धमकी भरा फोन क्यों किया?

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर और कार्यालय पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई, जब एक व्यक्ति ने तीन बार फोनकर भाजपा के वरिष्ठ नेता को 10 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

Exit mobile version