Site icon Hindi Dynamite News

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव से की मुलाकात, जानिये क्या हुई दोनों में बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पटना पहुंचने पर उनसे मुलाकात की।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव से की मुलाकात, जानिये क्या हुई दोनों में बात

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पटना पहुंचने पर उनसे मुलाकात की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजद सुप्रीमो के लंबे समय के बाद अपने गृह नगर पहुंचने के कुछ घंटों बाद नीतीश देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री और लालू की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे।

लालू करीब सात महीने से अपने गृह प्रदेश से दूर थे। इस दौरान उन्होंने सिंगापुर में किडनी प्रतिरोपण कराया था। लालू अपनी सबसे बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे थे।

बिहार की राजनीति में ‘‘बड़े भाई-छोटे भाई’’ के रूप में जाने जाने वाले राजद प्रमुख और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रमुख नीतीश 1970 के दशक के जेपी आंदोलन के समय से करीबी सहयोगी रहे हैं।

 

Exit mobile version