Politics: कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी से 25 अप्रैल को कोलकाता में मुलाकात कर सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2023, 9:27 AM IST

कोलकाता: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी से 25 अप्रैल को कोलकाता में मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों ने रविवार रात को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि नीतीश के आगामी मंगलवार को अपराह्न दो बजे के आसपास राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ स्थित ममता बनर्जी के कार्यालय में उनसे मिलने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेता 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने की रणनीति पर बंद कमरे में चर्चा कर सकते हैं।

ममता बनर्जी की पिछले महीने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ भी इस तरह की बैठकें हो चुकी हैं।

Published : 
  • 24 April 2023, 9:27 AM IST

No related posts found.