Bihar: किशनगंज में चार बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की जिंदा जलकर मौत

बिहार के किशनगंज के एक परुवार के लिये सोमवार की सुबह मौत का पैगाम लेकर आयी। यहां चार बच्चों समेत एक ही परिवार को पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2021, 10:32 AM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में मोहिउद्दीनपुर सलाम कॉलोनी में स्थित एक घर में अचानक आग लगने की वजह से एक ही परिवार के 5 लोगों को मौत हो गई। मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना में मृतक व्यक्ति की पत्नी भी गंभीर रूप से झुलसी हुई है। आग के तांडव के कारण पूरी कॉलोनी में तांडव और हाहाकार मच गया। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर जल्द ही आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह मोहिउद्दीनपुर सलाम कॉलोनी के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर में धमाका होने की वजह से पूरे घर में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब पूरा परिवार आग की चपेट में आ चुका था। आग के कारण चार बच्‍चे समेत पांच की मौत हो गई। मृतकों में पिता और उसके चार बच्‍चे शामिल हैं। जबकि मृतक व्यक्ति की पत्‍नी गंभीर रूप से झुलस गई है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया और अन्य घरों में आग को फैलने से रोका।

घटना में मृतकों में शामिल लोगों में नूर आलम और उसकी बेटी 10 वर्षीय तोहफा प्रवीण, आठ वर्षीय शबनम प्रवीण, छह वर्षीय बेटा रहमत रजा और तीन वर्षीय बेटा मो. शाहिद है। पुलिस ने पांचों के के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। महिला का इलाज जारी है। पूरे क्षेत्र और परिवार में मातम पसरा हुआ है। 

Published : 
  • 15 March 2021, 10:32 AM IST

No related posts found.