बिहार: जाली नोट मामले में वांछित एक लाख रुपये का इनामी आरोपी असलम अंसारी गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने भारतीय जाली मुद्रा के एक मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा वांछित एवं एक लाख रुपये के इनामी आरोपी असलम अंसारी उर्फ गुलटेन को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2023, 9:12 PM IST

मोतिहारी: बिहार पुलिस ने भारतीय जाली मुद्रा के एक मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा वांछित एवं एक लाख रुपये के इनामी आरोपी असलम अंसारी उर्फ गुलटेन को गिरफ्तार कर लिया है।

पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय से सोमवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी पुलिस द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक राज के नेतृत्व में गठित टीम ने पड़ोसी देश नेपाल के बीरगंज निवासी असलम अंसारी को गिरफ्तार किया।

असलम अंसारी को पूर्व में 2019 में गिरफ्तार किया गया था, परन्तु वह जमानत के पश्चात् फरार हो गया था।

एनआईए द्वारा उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था तथा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

एनआईए एवं मोतिहारी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अंसारी से पूछताछ की जा रही है।

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि अंसारी को गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल इलाके से बीती रात गिरफ्तार किया गया।

 

Published : 
  • 31 July 2023, 9:12 PM IST

No related posts found.