पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तीसरे और अंतिम चरण में आज 15 ज़िलों की 78 सीटों पर हो रहे मतदान अब समाप्त हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक 78 सीटों पर 55.22 फीसदी मतदान हुआ।
वहीं 5 बजे तक 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। बता दें कि दोपहर एक बजे तक कुल मतदान का आंकड़ा 34.82% फीसदी था। इसके बाद मतदान में कई जगहों पर तेजी दर्ज की गयी। मतदान के शुरूआत में सुबह कई बूथों से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में दिक्कत होने की खबरें भी आई। लेकिन बाद में फिर वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी।
मतदान खत्म होने के साथ ही 78 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1204 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गए है। इन उम्मीदवारों में 1094 पुरुष और 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
बता दें कि आज जिन जिलों में मतदान हुआ है उनमें कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और किशनगंज शामिल हैं।