बिहार: युवक के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, खरोंच तक नहीं आई ,जानें क्या है मामला

गया के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन की यह घटना है जिसमें एक युवक के ऊपर मालगाड़ी गुजर जाती है लेकिन उसे कोई खरोंच तक नहीं आती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2023, 3:02 PM IST

 गया: गया के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ऊपर मालगाड़ी गुजर गई। युवक फुट ओवरब्रिज से प्लेटफार्म पार करने की बजाय वह जल्दबाजी में स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से पार कर रहा था। युवक जैसे ही प्लेटफाम पार करने के लिए मालगाड़ी के नीचे घुसा वैसे ही मालगाड़ी खुल गई और युवक ट्रैक पर ही फंसा रह गया।

 जानकारी के मुताबिक युवक पिट्ठू बैग लिए हुए था और ट्रेन पकड़ने के लिए पहाड़पुर स्टेशन आया था। वह जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पार करना चाह रहा था। इस दौरान युवक ट्रेक में खड़ी मालगाड़ी के नीचे घुसा और जाने का प्रयास करने लगा तभी मालगाड़ी खुल गई और युवक ट्रैक पर ही फंसा रह गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोगों की सलाह और अपनी सूझबूझ से युवक बिना हिलेडुले ट्रैक पर लेटा रहा। जब मालगाड़ी गुजर गई तब युवक ट्रैक पर से उठकर खड़ा हुआ। इस प्रकार उस की जान बच गई और लोगों ने भी राहत की सांस ली।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे की तरफ से सभी यात्रियों को इसकी जानकारी से अवगत कराकर सावधान किया जा रहा था ताकि भविष्य में कोई अनहोनी घटना ना घटे।

 

Published : 
  • 18 December 2023, 3:02 PM IST

No related posts found.