Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss News: बिग बॉस पर फूटा करण पटेल का गुस्सा, बिग बॉस को बताया अपमानजनक और कही ये बड़ी बात

अपनी दिल छूने वाली एक्टिंग के लिए मशहूर छोटे पर्दे के कलाकार करण पटेल ने कलर्स चैनल पर आने वाले जाने माने शो बिग बॉस के मेकर्स पर अपना गुस्सा दिखाया है। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट में पढ़िए
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bigg Boss News: बिग बॉस पर फूटा करण पटेल का गुस्सा, बिग बॉस को बताया अपमानजनक और कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मशहूर छोटे पर्दे के कलाकार करण पटेल का बिग बॉस के मेकर्स पर गुस्सा फूट पड़ा है। टीवी का पॉपुलर और जाना माना रियलिटी शो बिग बॉस 17 अभी कुछ समय पहले ही खत्म हुआ है।

वहीं कुछ महीने बाद इसके नए सीजन को शुरू करने की तैयारी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ करण पटेल ने बिग बॉस को सबसे घटिया शो बताया है।

करण पटेल ने कहा बिग बॉस को घटिया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक करण पटेल ने बिग बॉस के बारे में काफी खुलासे किए हैं। करण पटेल ने कहा कि लोगों को शो में बुलाना और उन्हें सेलेब्रिटी सा ट्रीट करना गलत है।

पहले तुम बस एक्टर्स को ही बिग बॉस शो में बुलाते थे। इसके बाद शो में कॉमनर्स की एंट्री कराने लगे। शो में कॉमनर्स का स्टैंडर्ड काफी गिर गया है। ये शो काफी डर्टी और घटिया हो गया है कि यह शो करना अब अपने लिए अपमानजनक लगता है। 

टिकटॉक इनफ्लुएंसर के बारे में एक्टर ने कहा 
करण ने टिकटॉक इनफ्लुएंसर के बारे में भी अपनी बात रखी है। करण ने कहा कि किस तरह के लोगों को इनफ्लुएंसर बोला जाता है।

गधे, घोड़े, सूअर सभी एक ही रेस में दौड़ रहे हैं। टिकटॉक वर्ड की कोई वैल्यू नहीं रह गई है। कैसे टिकटॉकर्स को अब टिकटॉक स्टार कहा जाता है। 30 सेकंड के वीडियो से कोई खुद को एक्टर नहीं बता सकता।

Exit mobile version