Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे बार-बार अपने पति विक्की जैन की हरकत पर क्यों हो रही हैं गुस्सा?

बिग बॉस-17 में इन दिनों अंकिता लोखंडे कई कारणों से चर्चा में है। एसएसआर का बार-बार जिक्र करने के बाद अब अंकिता लोखंडे के गुस्सा सुर्खियों में बना हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे बार-बार अपने पति विक्की जैन की हरकत पर क्यों हो रही हैं गुस्सा?

मुंबई:  बिग बॉस-17 के घर की कई बातें चर्चाओं में है और हर कोई विनर बनने के लिये कुछ न कुछ हथकंडे अपना रहे हैं, जो सुर्खियां बटोर रही है। अंकिता लोखंडे भी अपनी कई हरकतों को लेकर दर्शकों का ध्यान खींच रही है। सोशल मीडिया पर अब अंकिता को लेकर एक नय सवाल यूजर्स द्वारा पूछा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच अंकिता लोखंडे और बिग बॉस के ही घर में मौजूद उनके पति को लेकर विक्की जैन चर्चाएं जोरों पर है। इन दोनों के बीच बिग बॉस के घर में खूब लड़ाई हो रही है। अंकिता को कई बार अपनी पति की हरकतों पर गुस्सा होते देखा जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर अंकिता को अपने पति विक्की पर क्यों गुस्सा आता है। ये भी अटकलें जोरों पर हैं कि अंकिता लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहती है। दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी सुर्खियां बटोरना चाहते हैं और लड़ाई-झगड़ा दिखाकर चर्चाओं में रहना चाहते हैं।  
इसी बीच एक नए प्रोमो ने अंकिता तो नहीं लेकिन विक्की जैन पर लोगों का गुस्सा बढ़ा दिया है। इस सभी वजहों से शो में अंकिता लोखंडे की शादीशुदा जिंदगी भी अच्छी नहीं दिख रही है।

एक यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर खास प्रोमो शेयर किया है, जिसमे आयशा खान, विक्की जैन और ईशा मालवीय गार्डन एरिया में एक दूसरे से बातें करते हुए नजर आते हैं। इसी बीच विक्की गाना गाते हैं ‘तुझे सुबह तक मैं करुं प्यार’।
विक्की की इस बात पर आयशा कहती हैं, स्लीवलेस पहना है ना। मैने और चद्दर डाल रखी है मैने अपने ऊपर। इस पर विक्की जैन कहते हैं, तुम्हें क्या लगता है मुझे ये गाना ऐसे ही याद आ गया।
प्रोमो में आगे आयशा, अंकिता को आवाज लगाती है, जिसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं क्या बोल रहा है गंदी गंदी बातें। मैने सुना। ईशा बता। हालांकि ईशा उन्हें समझाती है कि उनका मतलब यह नहीं था। लेकिन अंकिता कहती हैं, मैं अपने पति को अच्छे से जानती हूं क्या मतलब है। वहीं आयशा कहती है, मस्ती कर रहे थे, जिस पर अंकिता कहती हैं, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।

अभिषेक कुमार के इविक्शन की भी चर्चा खूब सोशल मीडिया पर हो रही है।

Exit mobile version