बिग बॉस 11: घर से निकलने के बाद इस इस फिल्म में नजर आएंगी हीना खान

‘बिग बॉस 11’ में नजर आ रही हीना खान ने घर के अंदर एक अहम खुलासा किया है। हीना ने टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता से कहा कि बिग बास के घर से निकलने के बाद वह इस फिल्म की शूटिंग शूरू करेंगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2017, 10:37 AM IST

मुंबई: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुकी एक्ट्रेस हीना खान इन दिनों ‘बिग बॉस 11’ में नजर आ रही हैं। बता दें कि हीना ने 'ये रिश्ता' में तकरीबन 8 साल काम किया। इस सीरियल में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। 

‘बिग बॉस 11’ में हीना एक प्रतिभाशाली कंटस्टेंट माना जा रहा है। बिग बास के घर मे हीना ने अपने करियर से जुड़ा एक अहम खुलासा किया है। बातचीत के दौरान हीना ने टीवी प्रड्यूसर विकास गुप्ता से कहा कि बिग बास के घर से निकलने के बाद वह इस फिल्म की शूटिंग शूरू करेगीं। वहीं हीना ने ये भी कहा कि फिल्म के अलावा उन्हें एक वेब सीरीज का भी ऑफर आया है।

वहीं जब विकास गुप्ता ने उनसे फिल्म के डायरेक्टर के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि अभी वह डायरेक्टर का नाम नहीं बता सकती है। उन्होंने कहा कि टाइम आने पर वह सबकुछ बता देंगी। 

Published : 
  • 15 November 2017, 10:37 AM IST

No related posts found.