Site icon Hindi Dynamite News

दिवालिया विमान कंपनी जेट एयरवेज को लेकर बड़ा अपडेट, जानिये डीजीसीए के इस फैसले के बारे में

दिवालिया विमानन कंपनी जेट एयरवेज के लिए सफल बोली लगाने वाले जालान-कालरॉक गठजोड़ ने सोमवार को कहा कि नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन के हवाई परिचालक प्रमाणपत्र को नवीनीकृत कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिवालिया विमान कंपनी जेट एयरवेज को लेकर बड़ा अपडेट, जानिये डीजीसीए के इस फैसले के बारे में

नयी दिल्ली: दिवालिया विमानन कंपनी जेट एयरवेज के लिए सफल बोली लगाने वाले जालान-कालरॉक गठजोड़ ने सोमवार को कहा कि नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन के हवाई परिचालक प्रमाणपत्र को नवीनीकृत कर दिया है।

नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल, 2019 से उड़ान बंद कर दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हवाई परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) 20 मई 2022 को फिर से जारी किया गया। इसके बाद एयरलाइन ने परिचालन शुरू नहीं किया, जिसके चलते एओसी 19 मई, 2023 को समाप्त हो गई।

जालान-कालरॉक गठजोड़ (जेकेसी) ने एक बयान में कहा कि उसे ''28 जुलाई 2023 को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से जेट एयरवेज का एओसी मिल गया है।''

बयान में कहा गया कि एओसी का नवीनीकरण जेट एयरवेज के पुनरुद्धार में डीजीसीए के भरोसे को फिर से प्रमाणित करता है।

Exit mobile version