Site icon Hindi Dynamite News

भाजपा नेता किरीट सोमैया संबंधी वीडियो पर बड़ा अपडेट, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच, जानिये पूरा मामला

मुंबई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया के उस कथित वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है जिसमें वह आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भाजपा नेता किरीट सोमैया संबंधी वीडियो पर बड़ा अपडेट, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच, जानिये पूरा मामला

मुंबई: मुंबई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया के उस कथित वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है जिसमें वह आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को राज्य विधान परिषद में कहा कि मामले की गहन जांच कराई जाएगी।

फडणवीस राज्य के गृह मंत्री भी हैं। फडणवीस को लिखे एक पत्र में पूर्व सांसद सोमैया ने वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया था और जांच की मांग की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि वीडियो की प्रामाणिकता की जांच के लिए साइबर और तकनीकी विशेषज्ञों की भी मदद ली जाएगी।

यह वीडियो मराठी समाचार चैनल लोकशाही द्वारा पोस्ट किया गया था। हम स्वतंत्र रूप से इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकता।

Exit mobile version