आरएसएस की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक को लेकर बड़ा अपडेट, जानिये बैठक की तिथियां और स्थान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय ‘‘प्रांत प्रचारक बैठक’’ इस वर्ष 13 से 15 जुलाई को तमिलनाडु के कोयम्बटूर के निकट ऊटी में आयोजित हो रही है जिसमें संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2023, 4:08 PM IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय ‘‘प्रांत प्रचारक बैठक’’ इस वर्ष 13 से 15 जुलाई को तमिलनाडु के कोयम्बटूर के निकट ऊटी में आयोजित हो रही है जिसमें संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘ यह वार्षिक बैठक मुख्यतः संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करने हेतु प्रतिवर्ष आयोजित होती है। ’’

आंबेकर ने कहा कि बैठक में इस वर्ष हुए संघ शिक्षा वर्गों के कार्यों की समीक्षा, संघ शताब्दी कार्यविस्तार योजना की अभी तक हुई प्रगति, शाखा स्तर के सामाजिक कार्यों का विवरण और परिवर्तन से जुड़े अनुभवों का आदान-प्रदान जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

आरएसएस की स्थापना सितंबर 1925 में हुई थी और संगठन 2025 में अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी कर रहा है।

बैठक के बारे में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख ने बताया कि इसमें आगामी चार-पांच माह के कार्यक्रमों की योजना तथा वर्तमान स्थिति के संदर्भ में भी चर्चा होगी।

इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, सी.आर. मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त मुख्य रूप से सहभागी होंगे।

बैठक में सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और सह क्षेत्र प्रचारक के साथ सभी कार्य विभागों के अखिल भारतीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे।

Published : 
  • 11 July 2023, 4:08 PM IST

No related posts found.