पत्नी से दूसरी शादी के मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने बढ़ाई वकील के घर की सुरक्षा, जानिये पूरा मामला

केरल पुलिस ने कहा कि अपनी बेटियों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष विवाह अधिनियम (एसएमए) के तहत अपनी पत्नी से दूसरी शादी करने वाले एक मुस्लिम वकील के घर के आसपास उसने निगरानी बढ़ाई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2023, 5:07 PM IST

कासरगोड: केरल पुलिस ने  कहा कि अपनी बेटियों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष विवाह अधिनियम (एसएमए) के तहत अपनी पत्नी से दूसरी शादी करने वाले एक मुस्लिम वकील के घर के आसपास उसने निगरानी बढ़ाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति और उसके परिवार के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा धमकी दिए जाने की खबरों के मद्देनजर यहां कन्हानगढ़ में वकील-अभिनेता सी. शुक्कुर के घर के इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

शुक्कुर ने बुधवार को होसदुर्ग तालुक के कन्हानगढ़ में एक उप-रजिस्ट्रार कार्यालय में अपनी तीन बेटियों की उपस्थिति में विशेष विवाह अधिनियम (एसएमए) के तहत अपनी पत्नी शीना से दूसरी शादी कर ली।

दंपति ने एसएमए के तहत पुनर्विवाह करने का फैसला किया क्योंकि “मुस्लिम पर्सनल लॉ” के तहत बेटियों को अपने पिता की संपत्ति का केवल दो-तिहाई हिस्सा मिलेगा और बाकी पुरुष उत्तराधिकारी की अनुपस्थिति में भाइयों के पास जाएगा। “मुस्लिम पर्सनल लॉ” संपत्ति के विरासत को भी नियंत्रित करता है।

Published : 
  • 10 March 2023, 5:07 PM IST

No related posts found.