Site icon Hindi Dynamite News

कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के मामले में बड़ा अपडेट, दो गिरफ्तार, जानिये पुलिस का पूरा एक्शन

अलगाववादी अमृतपाल सिंह को शरण देने के आरोप में पंजाब में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के मामले में बड़ा अपडेट, दो गिरफ्तार, जानिये पुलिस का पूरा एक्शन

होशियारपुर (पंजाब): अलगाववादी अमृतपाल सिंह को शरण देने के आरोप में पंजाब में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान होशियारपुर जिले के बाबक गांव निवासी राजदीप सिंह और जालंधर जिले के रहने वाले सरबजीत सिंह के रूप में की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजदीप सिंह और सरबजीत सिंह को शुक्रवार रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ पिछले महीने कार्रवाई शुरू की थी।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल 18 मार्च को जालंधर जिले में पुलिस के जाल से बच निकला था और वह तभी से फरार है।

Exit mobile version