Site icon Hindi Dynamite News

बर्नपुर सीमेंट मामले में बड़ा अपडेट, कदाचार के लिए दो ऑडिटर पर जुर्माना, जानिये पूरा केस

ऑडिट नियामक राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने बर्नपुर सीमेंट लिमिटेड के 2017-18 के ऑडिट में कथित पेशेवर कदाचार के लिए दो ऑडिटर पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बर्नपुर सीमेंट मामले में बड़ा अपडेट, कदाचार के लिए दो ऑडिटर पर जुर्माना, जानिये पूरा केस

नयी दिल्ली: ऑडिट नियामक राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने बर्नपुर सीमेंट लिमिटेड के 2017-18 के ऑडिट में कथित पेशेवर कदाचार के लिए दो ऑडिटर पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नियामक ने मंगलवार को दो अलग-अलग आदेशों में शेखर शरद और रिया अग्रवाल पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। ये दोनों शेखर शरद एंड कंपनी से जुड़े हुए हैं।

आदेश पारित होने की तिथि के 30 दिन बाद अमल में आएगा।

बर्नपुर सीमेंट लिमिटेड (बीसीएल) के 2017-18 के ऑडिट के लिए शेखर एंगेजमेंट पार्टनर (ईपी), जबकि रिया एंगेजमेंट क्वालिटी कंट्रोल रिव्यू (ईक्यूसीआर) पार्टनर थी

Exit mobile version