अपराधी विकास दुबे की बीमार मां का बहुत बड़ा बयान: पुलिस मारे मेरे लड़के को तो कोई गम नहीं

तमाम खबरों के बीच डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मां को लड़के की हरकत से बहुत दुख पहुंचा है। उनका कहना है कि जो दूसरे की आत्मा को दुख पहुंचायेगा, उसे भगवान मारेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 July 2020, 3:27 PM IST

लखनऊ: कुख्यात अपराधी विकास दूबे की मां ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा है कि हे.. दुर्गा मइया जिसने दूसरों को मारा है वो भी मारा जाय, उसे भी उसकी करनी की सजा मिले।

मां इस समय लखनऊ में गंभीर रुप से बीमार पड़ी हुई है और लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में विकास दुबे की मां रह रही हैं।

उनका कहना है कि विकास बचपन से अपराधी नहीं था, वह कई राजनीतिक दलों में रहा। पुलिस यदि लड़के को मारती है तो मुझे कोई गम नहीं होगा। मैंने उससे कहा था कि दो रोटी कम खा लेंगे लेकिन ईमानदारी की खायेंगे लेकिन वह नहीं माना। 

Published : 
  • 3 July 2020, 3:27 PM IST

No related posts found.