लखनऊ: कुख्यात अपराधी विकास दूबे की मां ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा है कि हे.. दुर्गा मइया जिसने दूसरों को मारा है वो भी मारा जाय, उसे भी उसकी करनी की सजा मिले।
मां इस समय लखनऊ में गंभीर रुप से बीमार पड़ी हुई है और लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में विकास दुबे की मां रह रही हैं।
उनका कहना है कि विकास बचपन से अपराधी नहीं था, वह कई राजनीतिक दलों में रहा। पुलिस यदि लड़के को मारती है तो मुझे कोई गम नहीं होगा। मैंने उससे कहा था कि दो रोटी कम खा लेंगे लेकिन ईमानदारी की खायेंगे लेकिन वह नहीं माना।

